Maharajganj

Maharajgnj News : बचाने की कोशिश बनी मौत का सबब, करंट से बाप-बेटे की दर्दनाक मौत

 

 

पंप पर नहाने गए पिता को बचाने पहुंचा बेटा, दोनों ने साथ छोड़ दी दुनिया

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- कोतवाली ठूठीबारी थाना क्षेत्र के सुकडहर गांव में शुक्रवार सुबह ऐसा हृदयविदारक हादसा हुआ जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं। महज कुछ ही पलों में करंट की चपेट में आकर बाप-बेटे की मौत हो गई। पिता को बचाने दौड़ा बेटा भी उसी करंट की लपट में समा गया और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक, सुकडहर निवासी श्रीकांत यादव (57) सुबह करीब नौ बजे घर के पीछे लगे मोटर पंप पर नहाने पहुंचे थे। इस दौरान वह अचानक करंट की चपेट में आ गए। उन्हें तड़पता देख पास खड़े बेटे संतोष यादव (23) ने दौड़कर बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पति और बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मां कमलावती का दहाड़ मारकर रोना पूरे गांव को गमगीन कर गया। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र मिश्रा ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

 

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल